फिरोजाबाद में सचिवों ने किया ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रदर्शन
इस दौरान अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा इस विरोध में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 दिसंबर 2025 से शुरू हुए चरणबद्ध आंदोलन के तहत काली पट्टी बांधकर काम किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। जनपद के विकासखंड फिरोजाबाद में मंगलवार को दूसरे दिन भी ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष जितेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा इस विरोध में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 दिसंबर 2025 से शुरू हुए चरणबद्ध आंदोलन के तहत काली पट्टी बांधकर काम किया।
जिसके बाद आज दूसरे दिन भी आंदोलन जारी जरा साथ ही सचिवों ने अपनी मांगों के संबंध में विकासखंड अधिकारी फिरोजाबाद को जिलाधिकारी फिरोजाबाद के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि हम ऑनलाइन हाजिरी के अलावा, वे गैर-विभागीय कार्यों के बोझ और अपर्याप्त वाहन भत्ते का भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आंदोलन के बारे में कहा कि पहले चरण में 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध जारी रहेगा।
5 दिसंबर को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा और सामूहिक रूप से सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिए जाएंगे। इस दौरान विजय कुमार , अभयदीप , मनोज यादव , प्रदीप सिंह , आदित्य मिश्रा , सौरभ बघेल ,गौरव यादव, अजयपाल सिंह ,जितेंद्र गौतम , श्यामवीर सिंह , तृप्ति पांडे , रश्मि राठौर , सीमा यादव आदि के साथ सचिव मौजूद रहे ।

