दबंगों का आतंक जमीनी विवाद में खुलेआम फायरिंग और पथराव
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बैरई गाँव में दबंगों का कहर देखने को मिला। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव और फायरिंग हुई।
नेशनल एक्सप्रेस, फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बैरई गाँव में दबंगों का कहर देखने को मिला। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव और फायरिंग हुई। इतना ही नहीं, दबंग खुलेआम हथियार लहराते हुए दौड़ते नजर आए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के दौरान हालात इतने बिगड़े कि पथराव में दो महिलाओं और एक बच्चे को गंभीर चोटें आईं।
घायल पीड़ितों में दहशत का माहौल है, जबकि पूरे गाँव में तनाव फैला हुआ है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग हथियार लेकर दूसरे पक्ष पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। मारपीट, पथराव और हथियार लहराते दबंगों की हरकत ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
दोनों पक्षों में विवाद काफी समय से चल रहा था, लेकिन आज मामला बेकाबू हो गया । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया। पुलिस अब वायरल वीडियो और घटना स्थल के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। कई संदिग्धों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और इलाके में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जमीनी विवाद में खुलेआम हथियार लहराने और हिंसा करने की ये घटना कानून-व्यवस्था के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण सवाल है।

