तीन शातिर चोर गिरफ़्तार, चोरी की 7 बाइकें और अवैध तमंचा बरामद

थाना पचोखरा पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना पचोखरा पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिलें और एक अवैध तमंचा 315 बोर सहित जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम गौरव पुत्र राजकुमार निवासी एटा रोड शिवनगर फिरोजाबाद, गुड्डू खान पुत्र वासुअली तथा राजा पुत्र वासुअली, दोनों निवासी मोहम्मदी थाना रजावली जिला फिरोजाबाद बताए गए हैं। ये सभी लंबे समय से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
थानाध्यक्ष अमित तोमर के नेतृत्व में गठित टीम ने बीती रात्रि गश्त के दौरान इन अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता पाई। पूछताछ में अभियुक्तों ने फिरोजाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की।