टूंडला जीआरपी पुलिस ने ट्रैन से चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा जेल
शनिवार को थानाध्यक्ष जीआरपी टूंडला मोनू कुमार आर्य के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व मे आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। शनिवार को थानाध्यक्ष जीआरपी टूंडला मोनू कुमार आर्य के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व मे आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चेकिंग के दौरान उ0नि0 कौशल किशोर मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर ट्रेनों में चोरी करने वाले एक व्यक्ति को टूंडला प्लेटफार्म न0-03/4 के पूर्वी छोर की तरफ आगे बने पानी पीने की टोटी के पास बेन्च पर से एक अभियुक्त अजय उर्फ अजगर उर्फ नहना पुत्र स्व० जवाहर सिह निवासी कुरगुवा थाना बरहन जिला आगरा उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया।
जिससे तलाशी के दौरान एक चोरी का ओप्पो मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामदा मोबाइल के सम्बन्ध में पूछताछ पर अभि० ने बताया कि यह फोन मैने ट्रैन से एक महिला का चोरी किया था, उक्त बरामदा फोन के सम्बन्ध में थाना पर पंजीकृत अ0सं0 38/2025 धारा-305बी बीएनएस पंजीकृत है।
घटना का सफल अनावरण किया गया, तथा अभि० गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धी की गयी तथा अभि० अजय उर्फ अजगर उर्फ नहना उपरोक्त को मु0अ0सं0 38/2025 धारा-305 बी/317 (2) बीएनएस मा० न्यायाल के समक्ष पेश किया गया।

