महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं, दिए निर्देश
महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ ने पीड़ित महिलाओं की वेदना और पीड़ा को डबरई स्थित निरीक्षण भवन में सुना।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ ने पीड़ित महिलाओं की वेदना और पीड़ा को डबरई स्थित निरीक्षण भवन में सुना, यहां पर उन्होंने महिलाओं की पीड़ा को न केवल सुना अपितु उनकी पीड़ा को दूर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया, इस दौरान महिला आयोग की सदस्या के समक्ष 11 मामले आए, जिसमें से तीन का त्वरित निस्तारण कराया और शेष का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया।
इस दौरान महिला आयोग की सदस्या के समक्ष तलाक के, दहेज उत्पीड़न के, छेड़खानी के और ससुराल पक्ष द्वारा पीड़ित करने के मामले सामने आए, अंत में महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि हमारा प्रयास है, कि हम पारिवारिक विवादों का आपसी समझौते से सुलह कराऐ।
साथ ही साथ काउंसलिंग कर महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास पैदा करें, जिससे महिलाएं अपने मदद के लिए स्वयं खड़ी हो सकें और अपने विरुद्ध किए जा रहे, अत्याचार के खिलाफ भी आवाज उठा सकें, इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी मिथलेश कुमार, तहसीलदार कीर्ति चौधरी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।

