कोटेदार ने किया 250 कुंतल राशन का गबन, 873 कार्डधारक हुए परेशान
बिल्हौर में पूर्ति विभाग की जांच में बड़ा खुलासा, डीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर (डीके सिंह)। बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक कोटेदार द्वारा 873 कार्डधारकों का राशन गबन करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कोटेदार केशव वाजपेई ने लगभग 250 कुंतल राशन का हेरफेर किया है। इस संबंध में कई कार्डधारकों और सभासद अशोक चंद तिवारी ने पूर्ति विभाग से शिकायत की थी।
शिकायत के बाद आपूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा ने 24 अक्टूबर को कोटेदार की दुकान पर जांच की। जांच के दौरान कोटेदार ने स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया और कई कार्डधारकों ने शिकायत की कि उन्हें अक्टूबर माह का राशन नहीं मिला। निरीक्षण में पाया गया कि करीब 250 कुंतल राशन का कोई रेकॉर्ड मौजूद नहीं था, जिससे गबन और कालाबाजारी की पुष्टि हुई। आपूर्ति निरीक्षक ने इस संबंध में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को रिपोर्ट भेजी, जिन्होंने कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने आपूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर बिल्हौर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। वहीं, डीएम ने जिले के सभी कोटेदारों की दुकानों पर विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। स्थानीय कार्डधारकों ने बताया कि कोटेदार अक्सर राशन कम देते थे और पूछताछ करने पर अभद्र व्यवहार करते थे। इस पूरे मामले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासन अब सख्ती के मूड में है।

