उप्र: चारबाग रेलवे स्टेशन पर 21.77 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने 21.77 करोड़ रुपये मूल्य की 3.110 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर दो महिला यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लखनऊ, भाषा। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने 21.77 करोड़ रुपये मूल्य की 3.110 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर दो महिला यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जा रहीदो महिलाओं द्वारा मादक पदार्थ ले जाए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए निदेशालय की एक टीम ने स्टेशन पर निगरानी रखी और ट्रेन के आने पर संदिग्धों की पहचान कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान महिला यात्रियों के सामान के अंदर छिपाए गए कई पैकेट बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि जांच में सफेद पाउडर जैसे पदार्थ की हेरोइन होने की पुष्टि हुई। एजेंसी ने एक बयान में बताया कि जब्त की गई हेरोइन की बाजार में कीमत लगभग 21.77 करोड़ रुपये है। बयान के मुताबिक, दोनों महिलाओं को स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

संबंधित समाचार