यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन अयोध्या में कल से
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का दो दिवसीय सम्मेलन 6 नवंबर से अयोध्या में शुरू होने जा रहा है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का दो दिवसीय सम्मेलन 6 नवंबर से अयोध्या में शुरू होने जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद जान तुर्की ने बताया कि जानकी महल ट्रस्ट अयोध्या में 6 नवंबर व 7 नवंबर को होने वाला होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस सम्मेलन में लगभग 300 पत्रकारों के भाग लेने की संभावना है। इस सम्मेलन में प्रदेश भर के पत्रकार सम्मिलित हो रहे हैं सभी पत्रकार 5 नवंबर की रात्रि से 6 नवंबर की सुबह तक आयोध्या पहुंच जाएंगे। तुर्की ने बताया कि 6 नवंबर को यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की कार्य समिति की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। 7 नवंबर को खुला अधिवेशन होगा। इस खुले अधिवेशन का उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश बहादुर सिंह एमएलसी पवन सिंह चौहान तथा विश्वास स्वरूप अग्रवाल सम्मिलित होंगे। सम्मेलन में 6 व 7 नवंबर की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पत्रकारों में उत्साह है।

