नही रुक रही सड़क दुर्घटनाएं, हादसे में एक की मौत साथी घायल
मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब हनुमान मूर्ति फ्लाईओवर पर एक सड़क हादसा हो गया
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (हिमांशु)। मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब हनुमान मूर्ति फ्लाईओवर पर एक सड़क हादसा हो गया इस सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई यह हादसा दरअसल जब हुआ मुरादाबाद सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट रोड के रहने वाला तुषार नाम युवक अपने दोस्त लक्की के साथ शादी में लाईट का काम करने रामपुर गया था।
वह अपना काम पूरा करके जब घर वापस लौट रहा था मुरादाबाद में एंट्री करने के बाद कटघर थाना क्षेत्र के हनुमान मूर्ति फ्लाईओवर पर कोहरा के कारण स्कूटी पर सवार दो युवक रॉन्ग साइड जा रहे थे तभी सामने से तेज गति रफ्तार में आ रहे टाटा 407 में जोरदार टक्कर मार दी हादसा इतना जबरदस्त था कि जिसमें एक तुषार नाम के युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसका दोस्त लक्की गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में लक्की को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जहां उसका इलाज चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार तुषार ओर लक्की नाम का युवक सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट रोड गुरहट्टटी का रहने वाले बताया जा रहा है यह घटना दरअसल देर रात 3:00 बजे के आसपास हुई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया वही शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर के अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
वहीं घटना को अंजाम देने वाला टाटा 407 वाहन चालक मौका देखकर फरार हो गया घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी को पकड़ने के लिए जुटी हुई है। कटघर थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि देर रात एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक तुषार नाम के युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

