डीआरएम कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में राजभाषा हिंदी के प्रयोग पर दिया गया जोर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मनन सभागार में मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मनन सभागार में मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंडल स्तर पर कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक,परिचालन एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी पारितोष गौतम ने की। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एस.पी. तिवारी, सहायक कार्मिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी ज्ञान प्रकाश सिंह चौहान सहित मंडल की सभी शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक,परिचालन पारितोष गौतम ने कहा कि कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग को कंप्यूटर और डिजिटल माध्यमों पर और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी संभव हो, पत्राचार, नोटिंग, रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेजों में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए, ताकि राजभाषा नीति के उद्देश्यों की प्रभावी पूर्ति हो सके।

बैठक में यह भी बताया गया कि मंडल के राजभाषा अनुभाग द्वारा पूरे वर्ष राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं कार्यालयीन कार्यों में इसके प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम, कार्यशालाएं, समीक्षा बैठकें एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन गतिविधियों का उद्देश्य कर्मचारियों में हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दैनिक कार्यों में इसके प्रयोग को सहज बनाना है।

अधिकारियों ने राजभाषा से संबंधित प्रगति की समीक्षा की और आगामी समय में हिंदी के प्रयोग को और अधिक प्रभावी बनाने पर सहमति व्यक्त की। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Read More खेल-खेल में बंदूक चल जाने से 22 साल के एक निजी गार्ड की गोली लगने से मौत

संबंधित समाचार