जाट महिला सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तीन प्रतिष्ठित चिकित्सकों को किया सम्मानित 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ये तीनों डॉक्टर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा और समर्पण की मिसाल हैं, जिनके योगदान से लगातार मरीजों को लाभ मिलता रहा है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (हिमांशु)। जाट महिला महासभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शहर की तीन प्रतिष्ठित चिकित्सकों डॉ. रंजना सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ, नॉर्मल डिलीवरी के लिए प्रसिद्ध), डॉ. ऋषभ सिंह (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट एवं युवा सर्जन) और डॉ. कोमल सिंह को पटका पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ये तीनों डॉक्टर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा और समर्पण की मिसाल हैं, जिनके योगदान से लगातार मरीजों को लाभ मिलता रहा है।

 इस अवसर पर अखिल उत्तर प्रदेश जाट महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संगीता चौधरी, जिला अध्यक्षा ममता चौधरी, उपाध्यक्ष सविता सिंह, रीता ढाका सहित संगठन की अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहीं। महासभा की ओर से बताया गया कि जाट महिला महासभा समय-समय पर समाज की प्रतिभाओं, विभूतियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं पुरुषों को सम्मानित करती रहती है, ताकि समाज में सेवा, समर्पण और प्रेरणा की भावना बनी रहे।

संबंधित समाचार