श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, सती चरित्र व शिव विवाह का प्रसंग
द्वितीय दिवस की कथा में आचार्य अमित शर्मा जी के श्री मुख से सती चरित्र व शिव विवाह का प्रसंग बताया गया, श्रद्धालुओं इस प्रसंग को सुनके भावुक हो उठे और भावविभोर होकर इस प्रसंग को सुना।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। बीती रात को नवें दिवसीय भव्य श्री राम कथा के दूसरे दिन हुआ शिव विवाह प्रसंग श्री राम कथा आयोजन सेवा ट्रस्ट द्वारा एक भव्य श्री राम कथा का आयोजन आचार्य अमित शर्मा के श्रीमुख से काशीराम नगर, सोनकपुर ओवर ब्रिज के पास, मुरादाबाद में हो रहा है। कथा का समय रोजाना 03:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक रहता है। द्वितीय दिवस की कथा में आचार्य अमित शर्मा जी के श्री मुख से सती चरित्र व शिव विवाह का प्रसंग बताया गया, श्रद्धालुओं इस प्रसंग को सुनके भावुक हो उठे और भावविभोर होकर इस प्रसंग को सुना।
कथा के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया व इस अवसर पर आज के दिवस पर अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता राजेश रस्तौगी उपस्थित रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा, संस्थापक विपिन कुमार दुबे, महासचिव वृजेन्द्र राज सिंह व कोषाध्यक्ष छत्रपाल सिंह, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, ऋचा, साक्षी, अभिनव, नीतू शर्मा, मंजू सैनी, रमन सिंह, संगीता शर्मा, मंजू सैनी, नीतू शर्मा, सुनील शर्मा, गुड्डू पवार आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

