शादी हॉल में जमकर चली कुर्सियां, मारपीट का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल
शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित फील खाने के पास बिस्मिल्लाह शादी हॉल में शादी समारोह के दौरान अचानक हड़कंप मच गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित फील खाने के पास बिस्मिल्लाह शादी हॉल में शादी समारोह के दौरान अचानक हड़कंप मच गया, जब कुछ दबंग किस्म के लोग हॉल में घुसकर मारपीट करने लगे और जमकर कुर्सियां चली। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले सभी युवक थाना नागफनी क्षेत्र के तहसील स्कूल चौकी निहारियों मोहल्ले के रहने वाले हैं।
घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हॉल में पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद मामला अचानक इतना बढ़ गया कि दबंगों ने कुर्सियों व स्टेज के सामान से एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग शामिल दिख रहे हैं। घटना का पूरा वीडियो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कुर्सियों से वार करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे हॉल में मौजूद मेहमानों में अफरा तफरी मच गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज और हॉल में मौजूद लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही हैफिलहाल मारपीट किस वजह से हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

