धनारी के मझोला फतेहपुर से दो मासूम बच्चों का अपहरण, एक का जंगल में मिला शव

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

दूसरे का 14 दिन बाद भी धनारी पुलिस नहीं लगा सकी सुराग।

नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, गुन्नौर/धनारी। थाना क्षेत्र के गांव मझोला फतेहपुर के में शादी समारोह के दौरान हुए दो नाबालिग बच्चों के सनसनीखेज अपहरण का मामला अब और गंभीर हो गया है। घटना को बीते 14 दिन गुजर चुके हैं लेकिन पुलिस जांच के दावे एक एक कर हवा होते दिखाई दे रहे हैं।

अपहरण करने का आरोप बच्चों के ही सगे मौसेरे भाई पर लगा है। जिसने रिश्तों को शर्मसार करते हुए दोनों मासूमों को कार्यक्रम से गायब कर दिया था। मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब 29 नवंबर दिन शुक्रवार को शादी समारोह में आए ननिहाल से लगभग 15 किलोमीटर दूर रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव देऊपुरा और सिंघोली कल्लू के जंगल में एक बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शव की पहचान परिवार ने कर ली है। मासूम की मौत ने पूरे इलाके में मातम और गुस्से की लहर पैदा कर दी।

दूसरे बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं परिवार बेहाल पुलिस पर सवाल

दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि दूसरा बच्चा अभी भी लापता है। परिजनों का कहना है कि अपहरण के 14 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जबकि घटनास्थल से लेकर संदिग्धों के घरों तक कई बार दबिश दी जा चुकी है। परिवार का आरोप है कि पुलिस की धीमी कार्रवाई और लापरवाही के कारण अपहरणकर्ता अब तक फरार घूम रहा है। मृतक बच्चे के पिता और लापता मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस पहले ही सख्ती करती तो शायद दोनों बच्चे आज हमारे बीच होते। ग्रामीणों का भी यही आरोप है कि पुलिस शुरू से मामले को गंभीरता से लेती तो यह दर्दनाक स्थिति न आती।

मौसेरे भाई पर गहरा शक पुलिस की तलाश जारी लेकिन गिरफ्तारी नहीं

अपहरण के मुख्य आरोपी के तौर पर सगे मौसेरे भाई धनवीर का नाम सामने आने के बावजूद वह अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पूछताछ के लिए कई रिश्तेदारों को थाने बुलाया गया लेकिन मुख्य आरोपी का कोई अता-पता नहीं मिल पा रहा। घटना के बाद से पुलिस टीमों की ताबड़तोड़ छापेमारी की बात कही जा रही है। लेकिन जांच की धीमी रफ्तार पर सवाल उठने लगे हैं। इलाके में यह चर्चा आम है कि दो-दो बच्चों का अपहरण एक की मौत दूसरा गायब और 14 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है तो पुलिस कर क्या रही है। ग्रामीणों में उबाल है आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और लापता बच्चे की सुरक्षित बरामदगी की मांग हो रही है।

Read More राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रश्नोत्तरी में पाँच छात्र चयनित

मामला लगातार सुर्खियों में लापता बच्चे की तलाश तेज करने के निर्देश

पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि कई टीमों को दबिश के लिए लगाया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। लेकिन परिवार का सवाल वही है—“कब तक

Read More नशाखोरी और स्मार्टफोन की लत युवाओं के लिए सबसे बड़े खतरे : मुख्यमंत्री

संबंधित समाचार