नगर निगम का ऐतिहासिक फैसला, गुरु तेगबहादुर व चार साहिबजादों के नाम पर बनेगा भव्य स्मारक

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सिख धर्म के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए मुरादाबाद नगर निगम ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि शहर में गुरु तेग बहादुर और उनके चार साहिबजादों के नाम पर एक भव्य स्मारक का निर्माण कराया जाएगा।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। सिख धर्म के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए मुरादाबाद नगर निगम ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि शहर में गुरु तेग बहादुर और उनके चार साहिबजादों के नाम पर एक भव्य स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। यह स्मारक नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सहित दसों गुरुओं और चारों साहिबजादों की शौर्यगाथा, त्याग और बलिदान को समर्पित होगा, जिन्हें भारतीय इतिहास और संस्कृति में अमर स्थान प्राप्त है।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मारक निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि 26 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर इसे विधिवत रूप से जनता को समर्पित किया जा सके। नगर निगम की ओर से संबंधित विभागों को तेजी से कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय सीमा से पूर्व सभी निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य पूरे करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस स्मारक के माध्यम से न केवल गुरु तेग बहादुर जी,बल्कि समूचे सिख इतिहास, गुरुओं की शिक्षाओं और चारों साहिबजादों के बलिदान को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान धार्मिक स्वतंत्रता, मानवता और सहिष्णुता की रक्षा का प्रतीक माना जाता है, जबकि उनके साहिबजादों ने भी धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। स्मारक का स्वरूप ऐसा रखा जाएगा, जो श्रद्धा के साथ-साथ प्रेरणा का भी स्रोत बने।

नगर निगम का मानना है कि यह पहल शहर में सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और एकता को नई मजबूती देगी। स्मारक मुरादाबाद की जनता और सिख समुदाय के लिए आस्था, इतिहास और समकालीन मूल्यों को जोड़ने वाला केंद्र बिंदु बनेगा, जहां आने वाले समय में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी संभव होगा।

Read More सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक, ग्रामीणों ने उठाई मजबूत चौकसी की मांग, पुलिस अलर्ट मोड पर

नगर आयुक्त के अनुसार गुरुपर्व के शुभ अवसर पर स्मारक के लोकार्पण के लिए भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें स्थानीय सिख समाज,धार्मिक संस्थाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।स्मारक निर्माण की इस पहल का सिख समुदाय और स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया है।

Read More जनपदीय श्रम बन्धु, बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वासन टास्क फोर्स एवं बन्धुआ श्रम टास्क फोर्स की बैठक हुई संपन्न 

और इसे गुरु तेग बहादुर जी और चार साहिबजादों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि मुरादाबाद में प्रस्तावित यह स्मारक आने वाले वर्षों तक श्रद्धा, प्रेरणा और एकता की अलख जलाए रखेगा और शहर के गौरवशाली इतिहास को नई पहचान दिलाएगा।

Read More इंटर स्कूल बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, ग्लोबल स्कूल बना चैंपियन

संबंधित समाचार