ट्रेडिंग के नाम पर लिंक भेज कर आईडी पासवर्ड बनवाकर 1.64 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वादी निवासी थाना गलशहीद ने वहाट्सऐप नम्बर 93xxxxxx74, 98xxxxxxx74 के  धारक जियाना अरोड़ा द्वारा दिल्ली का निवासी बताते हुये पिछले 05 साल से ट्रैडिंग करने, ट्रैडिंग के माध्यम से वादी को भी अच्छा मुनाफा कराने का झांसा देकर, वहाट्सऐप के माध्यम से लिंक उपलब्ध कराकर आईडी व पासवर्ड बनवाने तथा आईडी प्रुफ जमा कराकर अलग-अलग 13 बैंक खातों में कुल 1,64,96,474 रूपये ट्रांसफर कराकर साइबर धोखाधडी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी।

मुरादाबाद। वादी निवासी थाना गलशहीद ने वहाट्सऐप नम्बर 93xxxxxx74, 98xxxxxxx74 के  धारक जियाना अरोड़ा द्वारा दिल्ली का निवासी बताते हुये पिछले 05 साल से ट्रैडिंग करने, ट्रैडिंग के माध्यम से वादी को भी अच्छा मुनाफा कराने का झांसा देकर, वहाट्सऐप के माध्यम से लिंक उपलब्ध कराकर आईडी व पासवर्ड बनवाने तथा आईडी प्रुफ जमा कराकर अलग-अलग 13 बैंक खातों में कुल 1,64,96,474 रूपये ट्रांसफर कराकर साइबर धोखाधडी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मुकदमा एक्ट पंजीकृत किया।   

उक्त अपराध के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गठित साइबर क्राइम टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना में अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।   

जिसके फलस्वरूप विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में पूर्व में नाजिम अली एवं खिलाफत तथा अमन एवं अदनान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। एवं सोमवार को अभियुक्त आकिब जावेद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता  आकिब जावेद पुत्र मौहम्मद शकिल निवासी वार्ड न0 12 मोहल्ला नई बस्ती थाना जसपुर उधमसिंह नगर। 

संबंधित समाचार