दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल नही मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम हमीरपुर निवासी अरमाना ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद ससुराल पक्ष ने उस पर दहेज की अतिरिक्त मांग का दबाव बनाना शुरू कर दिया। पीड़िता के मुताबिक, लगभग पाँच महीने पूर्व उसकी शादी दौलरा निवासी आस मौहम्मद से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी।

मायके पक्ष ने सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज दिया, लेकिन पति आस मोहम्मद, जेठ कलाम, देवर आयान, चचेरे जेठ बाबू, जेठानी अपरोज, ससुर कलुआ और सास खातून इससे कथित तौर पर संतुष्ट नहीं थे। अरमाना ने बताया कि ससुराल पक्ष एक लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर लगातार दबाव बनाता था।

आरोप है कि इसी विवाद को लेकर 30 अक्टूबर को परिजनों ने लाठी-डंडों और बेल्ट से उसकी पिटाई की, अशोभनीय गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता अपने मायके पहुंची और अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है।

संबंधित समाचार