देहात विधानसभा में SIR को लेकर विधायक ने किया जागरूक
मुरादाबाद जनपद की देहात विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी नासिर कुरैशी ने एसआईआर मतदाता सूची से जुड़ा अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। मुरादाबाद जनपद की देहात विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी नासिर कुरैशी ने एसआईआर मतदाता सूची से जुड़ा अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया। चक्कर की मिलक पर आयोजित इस जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र के लोगों को एसआईआर के विषय में विस्तृत जानकारी दी और साथ ही उनके सुझाव भी मांगे।
विधायक कुरैशी ने लोगों की मदद करते हुए उन्हें इस काम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विशेष रूप से वोट जुड़वाने के महत्व पर ज़ोर दिया और लोगों से अपील की कि वे बिना किसी डर के, ज़िम्मेदारी के साथ इस प्रक्रिया को पूरा करें। विधायक हाजी नासिर कुरैशी ने कहा कि हमने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कहा है आप लोग बिल्कुल भी न डाले
कोई भी नहीं डरे जिम्मेदारी से यह काम पूरा करवा, वोट जुड़वाने का काम करें। अगर कोई भी वोट जुड़वाने में समस्या आ रही है तो हमसे संपर्क करें। हमारे बी.एल.ए. हर स्थान पर मौजूद हैं, बी.एल.ओ. के साथ में हमारे बी.एल.ए. लगे हुए हैं, कानूनी सलाहकार भी सहयोग के लिए मौजूद हैं।

