तीर्थंकर महावीर अस्पताल में युवक ने किया हंगामा, भर्ती फाइल न बनने से भड़का गुस्सा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पाकबड़ा स्थित तीर्थंकर महावीर अस्पताल में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (नितिन)। पाकबड़ा स्थित तीर्थंकर महावीर अस्पताल में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवक अपने पिता को सांस की दिक्कत होने पर अस्पताल लेकर आया था।

जांच-पड़ताल के बाद मरीज को तीसरी मंजिल स्थित जनरल वार्ड में भर्ती कर लिया गया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी भर्ती की फाइल तैयार नहीं की गई। फाइल न बनने से नाराज़ युवक ने वार्ड में हंगामा शुरू कर दिया और मोबाइल निकाल कर वार्ड इंचार्ज से सवाल-जवाब करने लगा।

हालांकि, इंचार्ज ने कोई जवाब नहीं दिया और सिक्योरिटी को बुला लिया गया। सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। कुछ देर बाद मरीज की भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई और उपचार शुरू हो गया। यह घटना गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। मामले ने एक बार फिर अस्पताल में कार्यप्रणाली और प्रबंधन की सुस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

संबंधित समाचार