स्वास्थ्य केंद्र पर बीमारियों का अड्डा बने कूड़े के ढेर, खतौली CHC में सफाई व्यवस्था ढह

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

 

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कौसर चौधरी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) खतौली, जो लोगों के इलाज का केंद्र होना चाहिए, वहीं बीमारियों को न्यौता देता नजर आ रहा है। केंद्र परिसर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और विशेष रूप से शौचालयों के पास सड़ता हुआ कचरा मरीजों व उनके अटेंडेंट्स के लिए गंभीर चिंता का कारण बना हुआ है।

स्थानीय निवासियों और केंद्र पर आने वाले मरीजों का कहना है कि कई हफ्तों से कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। कचरे के इन ढेरों में प्लास्टिक, खाने-पीने के पैकेट, फेंके हुए मेडिकल वेस्ट के अवशेष और अन्य जैविक कचरा देखा जा सकता है। इससे न केवल दुर्गंध फैल रही है बल्कि मक्खियाँ और मच्छरों का भी अत्यधिक प्रकोप हो गया है।

"ये हालात देखकर लगता है कि हम इलाज कराने आए हैं या नई बीमारी लेने," एक मरीज अटेंडेंट राजेश कुमार ने कहते हुए अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने आगे कहा, "शौचालय के ठीक बगल में कूड़ा जमा है। यह सबसे ज्यादा खतरनाक है। अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इन हालातों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा?"

Read More 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किए माॅडल

इन अस्वच्छ परिस्थितियों का सीधा असर सार्वजनिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, हैजा और त्वचा संबंधी बीमारियों के फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया है। स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा जोखिम में हैं।

Read More एफआईआर की सांकेतिक कॉपी जलाकर जताया गया विरोध  

संबंधित समाचार