मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में विधायक खेल स्पर्धा का धमाल, युवाओं ने कुश्ती में दिखाया दम

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला खेल अधिकारी ने विजेताओं को पुरस्कृत कर खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया।

 नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रहाक दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के अंतर्गत माननीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। यह प्रतियोगिता मुजावरकार विधान सभा क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के खेल मैदान पर संपन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी, भूपेंद्र यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार व अर्जुन निहां ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्साह को सराहा और युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया गया।

प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित भव्य सम्मान समारोह में जिला खेल अधिकारी भूपेंद्र यादव ने सभी खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और सामाजिक सद्भाव को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे क्षेत्र, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएं।

सब-जूनियर वर्ग कुश्ती में विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

Read More निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, कस्तूरबा गांधी छात्रावास के निर्माण कार्य में धीमी गति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराज़गी 

बालक वर्ग

Read More खेल-खेल में बंदूक चल जाने से 22 साल के एक निजी गार्ड की गोली लगने से मौत

· 45 किग्रा: प्रथम – अविश चौधरी; द्वितीय – प्रतीक सैनी

Read More अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग द्वारा सर्किट हाउस में की बैठक

· 48 किग्रा: प्रथम – मो० जुनैद; द्वि़तीय – आदित्य

बालिका वर्ग

· 40 किग्रा: प्रथम – अवि चौधरी

· 46 किग्रा: प्रथम – लक्ष्मी

· 49 किग्रा: प्रथम – जोया

कुश्ती बालिका जूनियर (471kg) ईशा चौधरी (प्रथम स्थान)

कुश्ती बालिका सीनियर (59 kg) नगमा (प्रथम (स्थान)

सब-जूनियर बालक (100m)

विशु (प्रथम) भाडि (द्वितीय)

लक्ष्य (तृतीय)

(800m)

आदि (प्रथम)

आयुष (द्वितीय)

मौ० सौएब (तृतीय)

जूनियर बालक (100m)

चिराग (प्रथम)

अमन (द्वितीय)

आयुष (तृतीय)

(200m)

मौ०हसन (प्रथम)

यश शर्मा (द्वितीय)

दीपांशु (तृतीय)

मोडे सीनियर बालक (100m)

सचिन कुमार (प्रथम)

वायु (द्वितीय)

नवाब (तृतीय)

(1500m)

अनुज बंसल (प्रथम)

अंकुर (द्वितीय)

कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बुढ़ाना (सौरय मलिक),

कोच - कमल देशवाल, प्रशांत तोमर, अंकुश कुमार, अंकित आर्य, मो० शारुख, सुशील कुमार, एवं PRD जवान आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार