दूसरे दिन भी ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रर्शन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराने के लक्ष्य के तहत टूंडला जंक्शन पर रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया।

नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला। यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराने के लक्ष्य के तहत टूंडला जंक्शन पर रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। प्रयागराज मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के निर्देश और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) हरिमोहन के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में बिना टिकट यात्रा तथा अवैध वेंडरों पर विशेष फोकस रखा गया।

इसी दौरान 10 अवैध वेंडर खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़े गए, जिन्हें आगे की कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सौंप दिया गया। यात्रियों से ओवरचार्जिंग तथा अवैध विक्रेताओं की सक्रियता पर लगाम कसने के लिए अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन एवं कोच में गंदगी न फैलाएँ, कूड़ा केवल निर्धारित डिब्बों में ही डालें और हमेशा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। साथ ही खाद्य सामग्री केवल अधिकृत या आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरों से ही खरीदने की सलाह दी गई है। किसी भी संदिग्ध या अवैध विक्रेता की सूचना तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 या नजदीकी रेलवे अधिकारी को देने का अनुरोध किया गया है।

संबंधित समाचार