एफआईआर की सांकेतिक कॉपी जलाकर जताया गया विरोध
अटेवा/ एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आव्हान पर 25 नवंबर को को टीईटी की अनिवार्यता ओर ओपीएस बहाली हेतु जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया था।
नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद। अटेवा/ एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आव्हान पर 25 नवंबर को को टीईटी की अनिवार्यता ओर ओपीएस बहाली हेतु जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया था। जिस पर दिल्ली सरकार द्वारा विजय कुमार बंधु सहित प्रमुख नेताओं पर एफआईआर दर्ज करा दी। उसी के विरोध में मंगलवार को पूरे प्रदेश में एफआईआर की सांकेतिक प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शित किया गया है।
इस विरोध प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष अटेवा डॉ राघवेंद्र सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, जिला महामंत्री डॉ सहदेव सिंह चौहान, गौरी शंकर बिंद, अवधेश यादव, कमलेश शर्मा, चंदन यादव, विकाश यादव, विमल यादव , करतार सिंह यादव, चेतन दीक्षित, राधेश्याम यादव, अविनाश यादव, जय कुमार , संदीप राठौर सनी अनेक शिक्षकों ने विरोध प्रकट किया। साथ ही कहा गया कि अगर मुकद्दमा वापिस नहीं होता तो शिक्षकों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। सरकार की दमनकरी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

