शिकोहाबाद स्कूल में देवी स्वरूप बच्चियों की हुई पूजा

नगर के कटरा मीरा स्थित शिकोहाबाद पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के आखिरी दिन नौ देवी स्वरूप बच्चियों का पूजन किया गया तथा नवरात्रि का पर्व बड़े उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया।
शिकोहाबाद। इस अवसर पर विद्यालय की नन्ही बालिकाये के माँ दुर्गा के विभिन्न नौ स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा की आराधना और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्र-छात्राओं को नवरात्रि के महत्व और मातृशक्ति की आराधना के पीछे छिपे संदेश के बारे में बताया।
इस दौरान पूरे विद्यालय के शिक्षकों ने नौ दुर्गा स्वरूपा बच्चियों का पूजन किया । इस मौके पर प्रबंधक केडी शर्मा, डायरेक्टर सुमित कुमार शर्मा, प्रिंसिपल दीप्ति पाठक आदि मौजूद रहे।