खुदाई में निकली पीली धातु की जैन मूर्ति, गांव टूडली में उमड़ा जनसैलाब
श्री दिगम्बर जैन महावीर जिनालय, गांव टूडली (टूण्डला) में खुदाई के दौरान कलश से पीली धातु की एक प्राचीन जैन मूर्ति निकलने से सनसनी फैल गई।
नेशनल एक्सप्रेस, टूण्डला। श्री दिगम्बर जैन महावीर जिनालय, गांव टूडली (टूण्डला) में खुदाई के दौरान कलश से पीली धातु की एक प्राचीन जैन मूर्ति निकलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का अनुमान है कि मूर्ति अष्टधातु की हो सकती है। खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। टूण्डला क्षेत्र के गांव टूडली स्थित श्री दिगम्बर जैन महावीर जिनालय परिसर में चल रही खुदाई के दौरान मजदूरों को एक कलश मिला।
जब कलश को खोला गया तो उसके भीतर से पीली धातु की एक जैन मूर्ति निकली। मूर्ति मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों और जानकारों का कहना है कि यह मूर्ति अष्टधातु से बनी हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
घटना की जानकारी मिलते ही दूर-दूर से जैन समाज के लोग भी गांव पहुंचने लगे। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। मूर्ति को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है और समाज के वरिष्ठ लोग व प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

