मुजफ्फरपुर के सकरा विधायक के खिलाफ जनता का गुस्सा, 'लापता' के पोस्टर लगे

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अशोक चौधरी के खिलाफ जनता का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है।
मुजफ्फरपुर(बिहार)। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अशोक चौधरी के खिलाफ जनता का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है।क्षेत्र के कई इलाकों में विधायक के "लापता" होने के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है कि पांच साल में कोई काम नहीं हुआ,सड़क टूटी जनता पीटी,माननीय जी गायब! जनता का आरोप है कि विधायक अशोक चौधरी चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से "गायब" हो गए और विकास कार्य ठप पड़े हैं।
सड़कें बदहाल हैं और कई पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सकरा प्रखंड के मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों पर चस्पा किए गए इन पोस्टरों से साफ है कि लोग विधायक की निष्क्रियता से बेहद नाराज हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक अब अपने बेटे को आगे कर राजनीति में सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पांच साल तक उन्होंने जनता की सुध नहीं ली।जनता के इस उबाल से सकरा सीट पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
जानकारों का मानना है कि जनता की यह नाराजगी जदयू के लिए आगामी चुनाव में चुनौती खड़ी कर सकती है।अब देखना होगा कि पार्टी विधायक अशोक चौधरी पर दोबारा भरोसा जताती है या किसी नए चेहरे को मौका देती है।