एएसपी ने थाना सिकंदराराऊ व चौकी सलेमपुर का औचक निरीक्षण किया
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को 1090, 181, 108, 1076, 112, 1098, 102 सहित तमाम हेल्पलाइन सेवाओं और महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाह ने थाना सिकंदराराऊ और चौकी सलेमपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ जेएस अस्थाना, प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एएसपी ने थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों व रजिस्टरों की जांच की।
एएसपी ने लम्बित विवेचनाओं के विधिक निस्तारण, वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, अराजक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की नियमित चेकिंग के निर्देश दिए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर आने वाले आगंतुकों की शिकायतों को शालीनता से सुनकर त्वरित निस्तारण व फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को 1090, 181, 108, 1076, 112, 1098, 102 सहित तमाम हेल्पलाइन सेवाओं और महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। एएसपी ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिसकर्मियों व एंटी रोमियो टीम की नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए।

