इंदौर के गोदाम में आग: मुख्यमंत्री यादव ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में एक रासायनिक गोदाम में आग लगने से मारी गईं दो महिला श्रमिकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
भोपाल, भाषा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में एक रासायनिक गोदाम में आग लगने से मारी गईं दो महिला श्रमिकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इंदौर के राऊ इलाके में स्थित गोदाम में शनिवार रात भीषण आग लगने से दोनों महिलाओं की जलकर मौत हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब देवउठनी एकादशी के अवसर पर दीप जलाए जा रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में गोदाम का मालिक भी घायल हो गया। मृतकों की पहचान ज्योति और रामकली के रूप में हुई है तथा दोनों की उम्र करीब 50 साल थी।
मुख्यमंत्री यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। एक बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया कि दोनों मृतक महिलाओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

