बीएलओ फोरम के विरोध के बीच भाजपा का प्रतिनिधिमंडल बंगाल के सीईओ के कार्यालय पहुंचा
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यहां पश्चिम बंगाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय गया, जहां बीएलओ फोरम के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया।
कोलकाता, भाषा। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यहां पश्चिम बंगाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय गया, जहां बीएलओ फोरम के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया। ये सदस्य, इन दिनोंचल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया के दौरान काम के कथित तौर पर बहुत ज़्यादा बोझ को लेकर वहां प्रदर्शन कर रहे थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही शुभेंदु अधिकारी, कई भाजपा विधायकों के साथ अधिकारियों से मिलने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे, बीएलओ अधिकार रक्षा समिति के प्रदर्शनकारी सदस्यों ने नारे लगाने शुरू कर दिए और पुलिस के अवरोधक तोड़ने की कोशिश की।
प्रदर्शनकारी सदस्य एसआईआर की अंतिम तिथि को दो महीने और बढ़ाकर ‘‘बहुत ज़्यादा काम के बोझ’’ से राहत देने और जान गंवाने वाले बीएलओ के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। शुभेंदु अधिकारी और दूसरे भाजपा विधायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और विशेष भूमिका पर्यवेक्षक सुब्रत गुप्ता से मिलने के लिए कार्यालय के अंदर पहुंचे, तब भी विरोध जारी था। अधिकारियों ने बताया कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी चिंताओं को उठाने वाला था।

