दिल्ली हाफ मैराथन समावेश, दृढ़ता और परिवर्तन की शक्ति : कार्ल लुईस

नौ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कार्ल लुईस ने विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस के लिए उत्साह जताया। लुईस दिल्ली हाफ मैराथन के अंतरराष्ट्रीय इवेंट एंबेसडर हैं।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (क्षमा अग्निहोत्री)। नौ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कार्ल लुईस ने विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस के लिए उत्साह जताया। लुईस दिल्ली हाफ मैराथन के अंतरराष्ट्रीय इवेंट एंबेसडर हैं।
लुईस ने कहा कि यह मैराथन केवल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि बाधाओं को तोड़ने और समावेशी संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रतीक है। उन्होंने कहा, वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन समावेश, दृढ़ता और हर कदम के साथ बदलाव की शक्ति का प्रतीक है। जब शौकिया धावक ओलंपिक चैंपियनों के साथ दौड़ते हैं तो यह खेल की एकजुट करने वाली शक्ति को दर्शाता है।
लुईस ने युवा एथलीटों को सलाह देते हुए कहा, सफलता के लिए त्याग जरूरी है। मैंने तात्कालिक सुखों को ठुकराकर लंबे लक्ष्यों पर ध्यान दिया।
लुईस ने 1984 से 1996 तक चार ओलंपिक में नौ स्वर्ण पदक जीते। 100 मीटर, 200 मीटर, लांग जंप और 4x100 मीटर रिले शामिल हैं। रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाली यह मैराथन लोधी गार्डन और इंडिया गेट जैसे ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजरेगी।