पूर्व विधायक हरपाल सिंह पर हमले से जाटव समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

गजरौला नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 25 सितम्बर को पूर्व भाजपा विधायक एवं नगर स्वच्छता प्रेरक हरपाल सिंह (दलित समाज से) पर हुए हमले को लेकर जाटव समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, अमरोहा। गजरौला नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 25 सितम्बर को पूर्व भाजपा विधायक एवं नगर स्वच्छता प्रेरक हरपाल सिंह (दलित समाज से) पर हुए हमले को लेकर जाटव समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।मामले को गंभीर मानते हुए अनुसूचित जाति महासभा के बैनर तले समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय एवं राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन भेजकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया कि विकास कार्यों पर चर्चा के लिए बुलाई गई बोर्ड बैठक के दौरान कुछ सभासदों एवं उनके परिजनों ने सुनियोजित ढंग से हरपाल सिंह पर धक्का-मुक्की और अभद्रता करते हुए हमला किया। यह हमला न केवल उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर, बल्कि पूरे दलित समाज की अस्मिता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार है।

समाजसेवी हरी सिंह मौर्य ने कहा कि हरपाल सिंह सदैव वंचित व शोषित वर्ग की आवाज उठाते रहे हैं, ऐसे में उन पर हमला पूरे समाज पर हमला है। समाजसेवी राजकुमार अरुण ने इसे लोकतांत्रिक संस्थाओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो दलित समाज सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा।

ज्ञापन में मांग की गई कि आरोपियों को भारतीय दंड संहिता और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में कठोर दंड दिया जाए तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। चेतावनी दी गई कि कार्रवाई न होने की स्थिति में जाटव समाज व दलित वर्ग उग्र आंदोलन करेगा।

Read More धनारी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पद संचलन, जन्म शताब्दी वर्ष पर उत्सव धूमधाम से मनाया गया

इस अवसर पर हरस्वरूप सिंह, मुनेंद्र मोहन, सत्य प्रकाश, हीरा सिंह, नौबाहर सिंह, डॉ. पृथ्वी सिंह, रामवीर सिंह, विनोद कुमार गौतम, अमरजीत सिंह, मदनपाल सिंह, पवन कुमार, मोहित कुमार, योगेश कुमार, जगबीर सिंह, जयवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र सिंह राणा, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह मौर्य, राहुल कुमार, योगाचार्य महेश कुमार, दिवेश कुमार सभासद, विजय प्रताप सिंह, बलवीर सिंह, मुकेश कुमार जाटव, डॉ. डी.एस. हर्ष, जयप्रकाश, प्रीतम सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read More विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ लीगल सेल के सदस्यों ने मंदिर के पुजारी को उपहार देकर किया सम्मानित

संबंधित समाचार