महिला ने लगाया मारपीट करने का आरोप, थाने में दी तहरीर
पीड़िता ने बताया कि शोर सुनकर आसपास के कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह उसे हमलावरों से छुड़ाया। महिला ने बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, ढबारसी। क्षेत्र के गांव दरियापुर तुगन में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता पूनम पुत्री टेकचंद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार को गांव के ही मूलचंद और सुनील, जो आपस में सगे भाई हैं, उसके घर पर आए और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उसके बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी।
पीड़िता ने बताया कि शोर सुनकर आसपास के कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह उसे हमलावरों से छुड़ाया। महिला ने बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है और उसका भाई विकलांग है, जिससे वह अकेले ही घर की जिम्मेदारी संभाल रही है। उसने स्वयं को बेसहारा बताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने थाना आदमपुर में दिए प्रार्थना पत्र में दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

