बीएसपी का ‘गांव–बूथ चलो’ अभियान तेज, एसआईआर विशेष पुनरीक्षण पर मंथन
जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने के निर्देश,हर कीमत पर 12–13 दिसंबर को बूथों पर पहुंचें: जिला अध्यक्ष।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बरेली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर चल रहे गांव-बूथ चलो अभियान के तहत मंगलवार को बीएसपी मंडल कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को सफल बनाने के लिए संगठन स्तर पर रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने की। बैठक में मंडल कोऑर्डिनेटर राजवीर सिंह, जिला प्रभारी श्याम मूर्ति सिंह, जिला संयोजक बी.आर. सागर, जिला महासचिव जितेंद्र श्रीवास्तव, राजेश सागर, ओमपाल पाल सहित कई जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद पदाधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग पोलिंग बूथों का निरीक्षण भी किया।
डॉ. जयपाल सिंह ने कहा कि एसआईआर फॉर्म भरवाना इस समय पार्टी की शीर्ष प्राथमिकता है। बीएसपी के बीएलए के साथ-साथ बूथ कमेटियों को सक्रिय कर 12 और 13 दिसंबर को हर हाल में सरकारी बीएलओ के साथ सहयोग करते हुए अधिक से अधिक फॉर्म बूथों पर जमा कराएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रभारी, अध्यक्ष और समर्थकों को इस अभियान में पूरी ताकत से जुटना होगा, तभी पार्टी हित मजबूत होगा।
मंडल कोऑर्डिनेटर राजवीर सिंह ने बताया कि बीएलओ और सुपरवाइजरों से बातचीत में पता चला कि जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में से सात में जहाँ कार्य संतोषजनक है, वहीं शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर फॉर्म भरने का प्रतिशत काफी कम है। उन्होंने जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि बीएसपी समर्थक हर मतदाता का फॉर्म भरवाकर प्रतिदिन कम से कम 50 फॉर्म सरकारी बीएलओ के पास जमा करवाएं।
जिला संयोजक बीआर सागर ने बताया कि मायावती की मांग पर चुनाव आयोग ने विशेष गहन परीक्षण की समय-सीमा बढ़ा दी है, जिससे कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त मौका मिला है। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा प्रभारी अपने बूथ स्तर के बीएलए की सक्रियता की समीक्षा कर लें। जो बीएलए निष्क्रिय हैं, उनकी जगह तुरंत नए कार्यकर्ता नियुक्त कर सूची मंडल कार्यालय को भेजें।
किसी भी बीएसपी समर्थक मतदाता का फॉर्म छूटना नहीं चाहिए, क्योंकि गहन पुनरीक्षण में शामिल न होने पर मतदाता आगामी चुनावों में अपने अधिकार से वंचित हो सकता है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए मताधिकार की रक्षा हर मतदाता का कर्तव्य है। वोट की ताकत से ही लोग गांव से लेकर देश तक की सरकार बदल सकते हैं, इसलिए सभी मतदाताओं को जागरूक होकर अपना एसआईआर गणना फॉर्म अवश्य भरना चाहिए।

