शिकोहाबाद स्टेशन पर किसानों का हंगामा, ट्रैक जाम; जीएम ने ज्ञापन लेकर शांत कराया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब प्रयागराज रेलवे के महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार के निरीक्षण के दौरान भाकियू (भानू) के कार्यकर्ता मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब प्रयागराज रेलवे के महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार के निरीक्षण के दौरान भाकियू (भानू) के कार्यकर्ता मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। ज्ञापन स्वीकार न होने से नाराज़ कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर बैठ गए, जिससे ट्रेन संचालन बाधित हो गया और स्टेशन पर अफरा-तफरी फैल गई।

सूचना पर रेलवे और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्थिति संभालते हुए जीएम नरेंद्र कुमार ने प्रदर्शनकारियों को निरीक्षण वाहन में बुलाकर उनका ज्ञापन स्वीकार किया। इसके बाद ट्रैक से हटे किसान और संचालन बहाल हो सका। हंगामे के दौरान स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

संगठन के प्रदेश सचिव योगेश यादव और प्रधान प्रेमपाल ने किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग दोहराई। घटना के कारण कुछ समय तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही।

संबंधित समाचार