अंतर्जनपदीय चोर इंदल मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार
थाना रामगढ़ पुलिस ने गुरुवार देर रात औद्योगिक क्षेत्र के जंगलों में दबिश देकर अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य इंदल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना रामगढ़ पुलिस ने गुरुवार देर रात औद्योगिक क्षेत्र के जंगलों में दबिश देकर अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य इंदल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल हुए इंदल को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका साथी अजयपाल उर्फ अज्जू अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने इंदल के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, चोरी की 02 कान की बाली, 01 क्रेडिट कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 मोबाइल फोन व 1500 रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि इंदल के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में दर्जनभर से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
दो घरों में हुई चोरी का खुलासा
18/19 नवंबर 2025 को थाना रामगढ़ क्षेत्र में दो घरों में चोरी की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था। प्रकरण का सफल अनावरण करने हेतु एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान इंदल, अजयपाल उर्फ अज्जू और विक्की के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने पहले 4 दिसंबर को विक्की को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। विक्की से चोरी का सामान, आधार कार्ड और 1150 रुपये बरामद हुए थे।
जंगल में हुई मुठभेड़
मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र के जंगलों में जब पुलिस ने दबिश दी, तो दो संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में इंदल घायल हो गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा। फरार अजयपाल की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि घायल अभियुक्त मुकदमा में वांछित था और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है। आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

