कीचड़ और पानी में बन रही नाली — नगर निगम ठेकेदार की लापरवाही का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नगर निगम की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद ((मनीष राजपूत)। नगर निगम की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। वार्ड नंबर 52, रामगढ़ रोड क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य की घटिया गुणवत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ठेकेदार द्वारा कीचड़ और पानी भरी नाली में ही ईंटें धोकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

आरसीसी डालने के बाद बिना किसी सफाई और आधार के सीधे कीचड़ में नाली की दीवारें खड़ी की जा रही हैं। मीडिया टीम जब मौके पर पहुंची तो मामला पूरी तरह सही पाया गया। मजदूरों को कीचड़ भरे पानी में ईंटें धोकर नाली की लाइन बनाते देखा गया।

स्थानीय निवासी मोहित ने बताया कि यह निर्माण कार्य बेहद लापरवाही से किया जा रहा है। कच्ची नाली के ऊपर सीधी ईंटें लगाई जा रही हैं। जब उन्होंने इसका वीडियो बनाकर मीडिया और नगर निगम अधिकारियों को भेजा, तो आनन-फानन में काम को रोक दिया गया।

""अब सवाल यह है कि नगर निगम अधिकारी ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे?""

Read More उप्र : नोएडा में महिला के साथ दुष्कर्म मामले में आईआईटी-जोधपुर के प्रोफेसर को 10 साल की सजा

"" स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जनता के टैक्स के पैसों से किए जा रहे इन विकास कार्यों में घटिया निर्माण कराने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न है 

Read More अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर खेलकूद व संस्कृति कार्यक्रम

संबंधित समाचार