ग्राम नगला गंगाराम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला संपन्न

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

ग्राम नगला गंगाराम में पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

फिरोजाबाद/टूंडला। ग्राम नगला गंगाराम में पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का भव्य आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने फीता काटकर किया। इसके बाद विधिवत गोपूजन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। मेले में चयनित उत्कृष्ट पशुपालकों को दूध बांटने की किट भेंट की गई।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी प्रभात रंजन ने टूंडला विकासखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, वहीं मौजूद अधिकारियों ने फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया समझाई। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. ओंकार सिंह यादव ने किसानों को कृषि की नई तकनीकों और पद्धतियों से अवगत कराया। शिविर में मौजूद उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येंद्र निगम ने पशुपालकों को मिनी नंदिनी एवं नंदिनी योजना की जानकारी दी। 
 
वहीं, डॉ. सुरेंद्र सिंह ने आए हुए पशुओं की समस्याओं का समाधान किया और डॉ. रूप किशोर ने पशुओं की बाँझपन संबंधी बीमारियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। शिविर में छविराम, प्रमोद, बाबू चरण सिंह, आकाश, निलेश, मुकुल, रविंदर, संजय, अमन, गौरव, विकास समेत समस्त ग्रामवासी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

संबंधित समाचार