विश्व थ्रांबोसिस दिवस पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थ्रांबोसिस रक्त के थक्के जमने की बीमारी का नाम है। सामान्यतः मानव शरीर के अंदर रक्त में बहते रहने के साथ-साथ रक्त को जमाने वाले तत्व भी उपस्थित रहते हैं।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। विश्व थ्रांबोसिस दिवस के अवसर पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के 100 शैय्या परिसर स्थित हाल में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । थ्रांबोसिस रक्त के थक्के जमने की बीमारी का नाम है। सामान्यतः मानव शरीर के अंदर रक्त में बहते रहने के साथ-साथ रक्त को जमाने वाले तत्व भी उपस्थित रहते हैं।

उन्होंने जागरूकता के दौसा बताया कि रक्त का थक्का ब्रेन के किसी भी भाग में पहुंच जाता है तो वह लकवा जैसी स्थिति उपस्थित कर देता है बताते हुए जागरूक किया और कहा कि अपने शरीर की उचित देखभाल और उच्च रक्तचाप, डायबिटीज इत्यादि से बचाव हमको इस थ्रांबोसिस नामक बीमारी से बचने में मदद करता है पैथोलॉजी विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ नौशाद अहमद विभाग अध्यक्ष, डॉ सोनाली, डॉ अपराजिता गोयल, डॉ नेहा वर्मा डॉ गरिमा सिंह डॉ शुभांगी, डॉ मनोज कुमार, मेडिसिन एंड डॉ गौरव गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

संबंधित समाचार