शिकोहाबाद पुलिस ने चौथवसूली करने वाले दो आरोपी दबोचे
शिकोहाबाद थाना पुलिस ने चौथवसूली के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना पुलिस ने चौथवसूली के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम यदुवीर सिंह पुत्र रामकुमार और मिन्टा पुत्र विनोद कुमार हैं। दोनों को रिद्धि–सिद्धि HP पेट्रोल पंप से पहले पालीवाल इंटर कॉलेज की बाउंड्री के पास से पकड़ा गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोचा।
पूरा मामला इस प्रकार है कि 19 नवंबर 2025 को पीड़ित ने थाना शिकोहाबाद में तहरीर दी थी कि आरोपी उससे 50 हजार रुपये की चौथ मांग रहे थे। पैसे नहीं देने पर उसे और उसके कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मु.अ.सं. 788/25, धारा 308(2)/351(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

