ग्राम वि.अ. एवं ग्राम पं.अ. समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न

ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति फिरोजाबाद की एक आवश्यक बैठक विकासखंड फिरोजाबाद सभागार में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ग्रा. वि.अधिकारी एसोसिएशन उ.प्र. जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
नेशनल एक्सप्रेस/ब्यूरो विपिन कुमार (फिरोजाबाद)। ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति फिरोजाबाद की एक आवश्यक बैठक विकासखंड फिरोजाबाद सभागार में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ग्रा. वि.अधिकारी एसोसिएशन उ.प्र. जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वन में आ रही कठिनाइयों एवं अधिकारियों द्वारा अनावश्यक दबाव दिए जाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई इस दौरान जिलाध्यक्ष अभयदीप सिंह ने गौशाला संचालक में धनराशि न आने तथा योजना संयुक्त विभागों की होने के बाद भी जवाब दे सिर्फ सचिवों की होने का मुद्दा उठाया।
प्रभारी डीपीआरओ/एडीएम नमामि गंगे ने पंचायत सचिवों व एडीओ पंचायतों से अभद्र भाषा एवं तानाशाही रवैया अपनाए जाने पर आपत्ति जाहिर की । पूर्व में हुए कार्यों की जांच होने के बाद भी पुनः जांच के नाम पर सचिवों का शोषण किए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की गई।
विजय यादव जिला अध्यक्ष ग्रा. वि.अ. संघ ने कहां की जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर तहसीलों में अनावश्यक अभिलेख मांगे जा रहे हैं तथा अनावश्यक देरी पर लाभार्थियों को परेशान किया जा रहा है इसके साथ ही सार्वजनिक अवकाश के दिन बैठक आयोजित की जाती है देर रात्रि पंचायत सचिवालय से बीसी करना महिला पंचायत सचिवों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है तथा इसका हम विरोध करते हैं।
महामंत्री आदित्य मिश्रा ने अनावश्यक सचिवों का वेतन रोकने पर आपत्ति जाहिर की, तथा ग्राम पंचायत के अभिलेखों का आर्डर करने के नाम पर ऑडिटरों द्वारा भ्रष्टाचार एवं अनावश्यक रूप से धनराशि की मांग करने का विरोध किया गया।
अंत में सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार एवं समाधान नहीं किया गया तो जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं एडीओ सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से निष्कासित होकर शासकीय कार्यों का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान विजय कुमार , राजीव सोनी , अजय पाल सिंह ,मनोज यादव , हेमा जादौन, सौरभ कुमार ,सीमा यादव , मानप्रताप सिंह ,शिव तिवारी , रामसेवक यादव , रश्मि राठौर , गौरव कुमार , बृजेश कुमार , पीयूष कुमार , प्रवेंद्र यादव , सुनील कुमार , मुनील कुमार , ऋषभ कुमार , अमित कुमार , अमन प्रसाद आदि के साथ अन्य काफी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे ।