श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ कन्या पूजन, नवरात्रि का हुआ समापन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर बुधवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा और उत्साह के साथ कन्या पूजन का आयोजन किया गया।

फ़िरोज़ाबाद। शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर बुधवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा और उत्साह के साथ कन्या पूजन का आयोजन किया गया। सुबह से ही घरों में भक्तों ने छोटी कन्याओं और लांगुरों को आमंत्रित कर विधिविधान से पूजन किया।महिलाओं ने कन्याओं के चरण धोकर उन्हें आसन पर बैठाया और माँ दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक मानकर आराधना की। इसके बाद कन्याओं को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया और फल, मिठाई, खिलौने, वस्त्र और दक्षिणा भेंट की गई। 

बच्चों ने भी बड़ों को आशीर्वाद देकर उनके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। कई स्थानों पर मंदिरों में विशेष अनुष्ठान, कन्या भोज और भंडारे आयोजित हुए। श्रद्धालुओं ने माँ सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना कर नवरात्रि का समापन किया। भक्तों ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिन शक्ति की साधना और भक्ति के पर्व माने जाते हैं। उनका विश्वास है कि माता रानी की उपासना करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है।

संबंधित समाचार