"वोट चोर - गद्दी छोड़" जन आंदोलन के अंतर्गत चला हस्ताक्षर अभियान
"वोट चोर - गद्दी छोड़" जन आंदोलन के अंतर्गत न्यू रामगढ़ की पुलिया पर जिला महासचिव शान्तिदास शंखवार के नेतत्व मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया l
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। "वोट चोर - गद्दी छोड़" जन आंदोलन के अंतर्गत न्यू रामगढ़ की पुलिया पर जिला महासचिव शान्तिदास शंखवार के नेतत्व मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव आयोग से साठगाठ करके वोट चोरी करके सत्ता मे आई है और लोगो के हक , अधिकार , शिक्षा , रोजगार , नौकरी एवं किसानों का भविष्य चोरी करने का काम कर रही है जिसके विरुद्ध लोगो मे भारी जनआक्रोश है और वें समय का इंतजार कर रहे है l
उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान को छात्रों , नौजवानों , व्यापारियों सहित बड़ी सख्या मे आम लोगो का समर्थन मिल रहा है और यहां तक कि छोटे छोटे बच्चों का भी जोशीला सहयोग मिल रहा है वें कह रहे हैं कि शिक्षा चोरी करके हमारे भविष्य की चोरी की जा रही है l
जिला उपाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव , जितेंद्र तिवारी , प्रदीप कुमार शर्मा , जिला महासचिव शान्तिदास शांखवार , जिला सचिव संजय यादव ने भी वोट चोरी के वारे मे लोगो को वताया l
कार्यक्रम मे संजू शांखवार , धर्मवीर शांखवार , मोनू यादव , कन्हैया कश्यप , रवी शांखवार , जयवीर सिँह , सूरजपाल क्रांति , रामकुमार शंखवार , हैप्पी , रोमेश शांखवार , मनोज कुमार , राजेश कुमार , राकेश कुमार , लालाराम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे l

