14 अक्टूबर से भूख हड़ताल में तब्दील हो जाएगा अनिश्चितकालीन धरना

रामपुर नयागांव, अनिश्चित कालीन धरना के सातवें दिन शहरी गरीब मोर्चा के बजरंगी लाल निषाद एवं कुंज बिहारी निषाद के परिजनों ने कहा कि अनिश्चितकालीन धरना के आज सातवां दिन हो गया।
नेशनल एक्सप्रेस, अशोक लोहिया(गोरखपुर)। रामपुर नयागांव, अनिश्चित कालीन धरना के सातवें दिन शहरी गरीब मोर्चा के बजरंगी लाल निषाद एवं कुंज बिहारी निषाद के परिजनों ने कहा कि अनिश्चितकालीन धरना के आज सातवां दिन हो गया, संवेदनहीन जिला प्रशासन ने अब तक कोई ठोस पहल नहीं की है. और ना ही परिजनों द्वारा मांगी जा रही है मांगों पर विचार कर रहे हैं. इसलिए परिजन मोहल्ले वासियों के साथ 14 अक्टूबर से भूख हड़ताल प्रारंभ करेंगे.।
धरने पर बैठे शहरी गरीब मोर्चा के बजरंगी लाल निषाद, कुंज बिहारी निषाद के पिता रामचंद्र निषाद, कुंज बिहारी की पत्नी रिंकी निषाद सहित पांच मोहल्लेवासी कल से भूख हड़ताल करेंगे और जिला प्रशासन द्वारा मांगे मान लेने तक जारी रखेंगे। आज के धरने पर कुंज बिहारी निषाद के परिजनों को मुआवजा देने, मोहल्ले वासियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग, न्याय की मांग है।
जिला प्रशासन भेदभाव की नीति से हटकर इसे पूरा कर सकता है। उक्त बात कहते हुए (भाकपा माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य श्री राजेश साहनी जी ने कहा है कि इस न्याय की लड़ाई मे सभी सामाजिक/ राजनीतिक दलों के के लोगों को साथ आना चाहिए।
धरना पर नवीउल्लाह अंसारी पूर्व पार्षद रसूलपुर,गुड़िया शर्मा, रामनाथ चौधरी, गोविंद चौहान, राजेश चौहान, सुदामा भारती, मिथिलेश भारती, अश्विनी भारती, रामचंद्र निषाद, रामदत्त निषाद, पांचू भारती, ओम प्रकाश निषाद, विश्वनाथ निषाद, रामवेचन निषाद, शिव भोले निषाद, दिव्यांश कुमार, मीना, गोलू निषाद, आत्माराम भारती, सतीश तिवारी, मनीष मिश्रा, संजय निषाद, बसावंता, नीत्मा, लालता, सुधा देवी, सुभावती देवी, दुर्गावती देवी, गुंजा देवी,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।