थाना सिरसागंज में महिला शक्ति के लिए नवनिर्मित आवास का उद्घाटन

जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज में नवरात्रों के शुभ अवसर पर नारी शक्ति के लिए नवनिर्मित आवास का उद्घाटन किया गया है।
सिरसागंज। जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज में नवरात्रों के शुभ अवसर पर नारी शक्ति के लिए नवनिर्मित आवास का उद्घाटन किया गया है। बुधवार शाम थाना सिरसागंज में नवनिर्मित चार बेरिंग का उद्घाटन एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने किया । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है।
महिला शक्ति पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए थाना सिरसागंज में नवनिर्मित चार बेरिंग आवास का उद्घाटन किया गया है और अब महिलाएं थाने में रहकर महिलाओं की दिल की बात सुन सकेंगे और उसका समाधान करेगी। इस मौके पर एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार सिंह , थाना प्रभारी वैभव सिंह तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग और पुलिसकर्मी मौजूद है।