भाजपाई संवेदनहीन, निर्दयी और क्रूर हों गए हैं: जयवीर यादव

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफ़ान ने कहा दुख का कारण जब पहले से पता है तो दुख की घड़ी को आने ही क्यों दिया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफ़ान ने सोमवार को बीएलओ सर्वेश सिंह की S I R के कार्य को लेकर सरकारी दबाव आत्महत्या को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की और ज्ञापन सौंपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफ़ान ने कहा दुख का कारण जब पहले से पता है।

तो दुख की घड़ी को आने ही क्यों दिया? एवं 2003 की लिस्टो मे अनेक खामियाँ हैं हर विधानसभा मे अनेकों बूथों से पूरे के पूरे बूथों के मतदाता के नाम गायब कर दिए गए हैं।

मतदाता सूचि की अपडेट कराएं। चुनाव जीतने के लिए भाजपा, उनके संगी-साथी व कुछ भ्रष्ट अधिकारी कई बीएलओ की मौत के दोषी बन गये हैं। भाजपा जितनी वीभत्स राजनीति तो महाकाव्यों के खलनायकों ने भी नहीं की थी। भाजपा सरकार प्रत्येक बीएलओ दो करोड़ रुपया और नौकरी दे।

जनता पूछ रही है भाजपाइयों के हृदय नहीं है क्या? क्या सभी भाजपाई संवेदनहीन, निर्दयी और क्रूर हो गये हैं? भाजपा जाए तो जीवन बच जाए!. ज्ञापन देने बालों मे जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफ़ान, जिला उपाध्यक्ष हाजी उस्मान, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव उपस्थित थे।

Read More खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : मिश्रित दूध, पनीर-क्रीम का नमूनों के लिए डेयरी पर छापा 

संबंधित समाचार