खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : मिश्रित दूध, पनीर-क्रीम का नमूनों के लिए डेयरी पर छापा 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

रईस पुत्र मोहम्मद जमील अहमद निवासी मुंडिया मानपुर भगतपुर मुरादाबाद के यहां से पनीर मिश्रित दूध व क्रीम का नमूना लिया गया तथा 200 किलो पनीर मूल्य 48000 रुपए का नष्ट कराया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (अरशद)। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई उपरांत रविवार को राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव सहायक आयुक्त खाद्य मुरादाबाद,इंद्र बहादुर यादव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सच्चन FSO, प्रजन सिंह FSO,कमलेश कुमार FSO,कृष्ण गोपाल मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नमूनों के लिए डेयरी पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की, शहादत अली डेरी अस्वास्थ्य कर तथा गंदगी के कारण अग्रिम आदेश तक प्रतिष्ठान बंद कराया गया।

रईस पुत्र मोहम्मद जमील अहमद निवासी मुंडिया मानपुर भगतपुर मुरादाबाद के यहां से पनीर मिश्रित दूध व क्रीम का नमूना लिया गया तथा 200 किलो पनीर मूल्य 48000 रुपए का नष्ट कराया गया 250 लीटर मिश्रित दूध मूल्य 12500 नष्ट कराया गया इसके पश्चात टीम द्वारा रामपुर दौराहे के पास काशीपुर रोड पर मारुति ओमनी वैन सिल्वर रंग, लॉन्ड्री लिक्विड डिटर्जेंट एक किग्रा की 12 बोतल कुल मूल्य 3216 जप्त किया 6 टिन वनस्पति मूल्य 17030 अज्ञात रसायन 38 लीटर 3040 रुपए जप्त किए गए।

तथा तीनों का नमूना लिया गया इसके पश्चात बादली टांडा स्थित तीन पनीर निर्माता एवं क्रीम निर्माता से तीन पनीर का एवं एक क्रीम का नमूना लिया गया इसके पश्चात खरसौल से आसिफ की डेरी से जिसकी मारुति वैन वैन से उपरोक्त प्राप्त हुआ था मिश्रित दूध क्रीम तथा पनीर के नमूने लिए गए 50 किग्रा पनीर मूल्य 130300 लीटर मिश्रीत दूध मूल्य ₹15000,190 किग्रा दूध क्रीम मूल्य 41800 रुपए का विनस्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग मुरादाबाद।

संबंधित समाचार