एसएसपी की बड़ी कार्रवाई : थाना मंझोला निरीक्षक विजय सिंह निलंबित
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के द्वारा थाना मझोला में तैनात निरीक्षक विजय सिंह को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और अकर्मण्यता बरतने के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के द्वारा थाना मझोला में तैनात निरीक्षक विजय सिंह को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और अकर्मण्यता बरतने के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की नियमावली के तहत की गई है। जानकारी के अनुसार निरीक्षक विजय सिंह के खिलाफ कार्यकुशलता में गिरावट, दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता तथा विभागीय आदेशों की अवहेलना जैसी शिकायतें मिल रही थीं।
आरोपों की प्राथमिक जांच में पाया गया कि निरीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था एवं थाना प्रबंधन को लेकर अपेक्षित गंभीरता नहीं बरतीजा रही थी, जिससे विभाग की छवि प्रभावित होने की आशंका बनी हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपों को गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में निरीक्षक विजय सिंह पुलिस लाइन से संबद्ध रहेंगे तथा नियमों के अनुसार उन्हें विभागीय जांच का सामना करना होगा। एसएसपी कार्यालय ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता, लापरवाही और स्वेच्छाचारिता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

