पुलिस का सराहनीय कार्य, भटके हुए बच्चें को परिवार से मिलवाया
डिलारी थाना क्षेत्र की पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए एक खोए हुए बच्चें को उसकी मां से मिलाकर सराहनीय कार्य किया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। डिलारी थाना क्षेत्र की पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए एक खोए हुए बच्चें को उसकी मां से मिलाकर सराहनीय कार्य किया। घटना 23 नवंबर रात को एक बच्चा उम्र करीब 9 वर्ष जो मानसिक रूप से कमजोर है,थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद पर भटक कर आ गया था। जिसे मिशन शक्ति केंद्र थाना डिलारी पर बैठाकर नाम पता पूछा गया तो कोई भी जानकारी नहीं दे सका।
जिसकी पहचान सोशल मीडिया सेल एवं अन्य माध्य्म से लगनशील होकर की गई तो उक्त बच्चा की पहचान अर्श पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी सिरसावा दोराहा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई। उक्त बच्चे को उसकी मां शकीला पत्नी मोहम्मद इदरीश निवासी सिरसावा दौराहा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद एवं परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया।
बच्चें की मां एवं परिजनों व क्षेत्र वासियों द्वारा बच्चा मिलने पर बेहद प्रसन्नता प्रकट की गई पुलिस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। सुरक्षा और सहायता करना पुलिस की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है। बच्चें का सकुशल मिलना हमारे लिए खुशी की बात है। स्थानीय लोगों ने भी डिलारी पुलिस की तत्परता और मानवीय पहल की प्रशंसा की है।

