कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
काली माता मंदिर के पास रामगंगा नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी मां गंगा की पूजा अर्चना की इस मौके पर चौकी प्रभारी लालबाग पुलिस बल के साथ प्रातः 4:00 बजे से मुस्तैद दिखे।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। काली माता मंदिर के पास रामगंगा नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी मां गंगा की पूजा अर्चना की इस मौके पर चौकी प्रभारी लालबाग पुलिस बल के साथ प्रातः 4:00 बजे से मुस्तैद दिखे। चौकी प्रभारी द्वारा मेले में नाव की व्यवस्था साथ ही गोताखोरों की व्यवस्था कर रखी थी।
एवं खुद लाउडस्पीकर से बच्चों को गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु समझाते हुए दिखे। संपूर्ण मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। कार्तिक पूर्णिमा स्नान रामगंगा नदी मेले में छोटे-छोटे बच्चों का मुंडन भी हुआ तथा लोगों ने मां गंगा की पूजा अर्चना की और जगह-जगह भंडारे भी लगे हुए थे संपूर्ण मिला शकुशल संपन्न हुआ।

