एक लाख के इनामी आसिफ टिड्डा समेत दो का एनकाउंटर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी, हालांकि वे सुरक्षित हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। दिल्ली धमाके के बाद मुरादाबाद में पुलिस और STF को बड़ी सफलता मिली है। देर रात हुए एनकाउंटर में एक लाख का इनामी आसिफ उर्फ टिड्ढा और पचास हजार का इनामी ढेर हो गए। सूत्रों के अनुसार, यह मुरादाबाद पुलिस और मेरठ STF का संयुक्त ऑपरेशन था।

मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी, हालांकि वे सुरक्षित हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।दोनों बदमाशों की लंबे समय से तलाश थी और इन पर कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज थे। एसटीएफ और मुरादाबाद पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, एसएसपी के जैकेट में लगी गोली, आसिफ टिड्डा और दीनू एनकाउंटर में ढेर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के जैकेट में लगी गोली, कार्बाइन, तीन पिस्टल और कारतूस मिले बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी, कार्बाइन 30 बोर, तीन पिस्टल 32 बोर, भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस 30 बोर और 32 बोर बरामद किए हैं।

सोमवार को देर शाम ये मुठभेड़ भोजपुर थाना क्षेत्र में गोट रेलवे स्टेशन के पास हुई है, आसिफ उर्फ टिड्डा मेरठ का रहने वाला है। उसके ऊपर मुरादाबाद से 1 लाख का इनाम है। जबकि उसके साथी दीनू निवासी मेरठ जिस पर मुरादाबाद से 50000 रू का इनाम घोषित है। मेरठ के रसीद नगर में रहने वाला आसिफ उर्फ टिड्डा, ग्राम कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद का निवासी है।आठवीं तक पढ़ाई करने के बाद वह कम उम्र में ही अपराध की दलदल में उतर गया। उसके खिलाफ मेरठ, मुज़फ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में 65 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 2013 में थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर 74-A घोषित किया था। टिड्डा ने 2020 में मुज़फ्फरनगर में शादी से दो दिन पहले अब्दुल बहाव का अपहरण कर हत्या की थी।

2022 में अलीगढ़ की प्रतिभा कॉलोनी में सरिता गुप्ता और उनके परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख की डकैती की थी। 2013 में उसने पानीपत में 40 लाख की डकैती की। 2014 में उसने पिलखुवा (हापुड़) में 10 लाख नकद, सोना-चांदी और लाइसेंसी रिवॉल्वर लूटा था। 2025 मुरादाबाद के व्यापारी हाजी जफर से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। दीनू मेरठ का हिस्ट्रीशीटर नंबर 298A/2009 है, 25 मुकदमों में वांछित है।

Read More सिकंदरपुर कोटला में मां की हत्या का मामला - 14 घंटे में आरोपी बेटा गिरफ्तार

संबंधित समाचार